YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 कोरोना: नहीं जारी होगा नीट का प्रवेश-पत्र 

 कोरोना: नहीं जारी होगा नीट का प्रवेश-पत्र 

 इंजीनियरिंग के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) टलने के बाद अब एमबीबीएस में प्रवेश के लिए होने वाली राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (नीट) के टलने के भी आसार बन रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने फिलहाल नीट का प्रवेश पत्र जारी करने पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो लॉकडाउन पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही परीक्षा को टालने पर फैसला होगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नीट का आयोजन तीन मई को होना है। इस प्रवेश परीक्षा में देशभर से 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। हाल ही में जेईई समेत अधिकतर प्रवेश परीक्षाएं स्थगित होने के बाद परीक्षार्थियों के मन में ये आशंका बैठ गई थी कि कहीं नीट भी स्थगित न हो जाए। 
 

Related Posts