
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोविड-19 पर जी20 नेताओं की आपात वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक के बाद कहा कि अमेरिका इस विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए दुनियाभर में अपने मित्रों और साझेदारों के साथ काम कर रहा है तथा उनके प्रयासों में समन्वय स्थापित कर रहा है। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि हमने समस्या के बारे में बात की और उम्मीद है कि यह लंबे समय तक समस्या बनी नहीं रहेगी। अमेरिका इस विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए दुनियाभर में अपने दोस्तों और साझेदारों के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास कई अलग सुझाव, कई अच्छे सुझाव है, हम एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दुनियाभर के नेता उस समस्या पर बात करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एकजुट हुए जिसने अभी 151 देशों को अपनी जद में ले रखा है। ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने चर्चा की कि इन सभी देशों के लिए तत्काल सूचना और आंकड़े साझा करना कितना महत्वपूर्ण है। हम काफी हद तक ऐसा कर भी रहे हैं लेकिन हम और ज्यादा ऐसा करेंगे और एक-दूसरे को सूचित करेंगे कि हम इससे कैसे लड़ रहे हैं। यह थोड़ा अलग है लेकिन हम अलग तरीके से इससे निपट रहे हैं लेकिन इसमें काफी समरूपता है। बाद में ट्रम्प ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के साथ बातचीत की। टेलीफोन पर हुई इस बातचीत में उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के प्रयासों और इसके आर्थिक असर पर चर्चा की। इस बीच यूएस चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स ने कोविड-19 पर जी20 बैठक के बयान की प्रशंसा की जिसमें इस महामारी से लड़ने, वैश्विक अर्थव्यवस्था बचाने और अंतरराष्ट्रीय व्यापार विवाद सुलझाने में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई गई है।