YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका में लॉक डाउन के कारण परिवार में बढ़ रहा है तनाव

अमेरिका में लॉक डाउन के कारण परिवार में बढ़ रहा है तनाव

अमेरिका में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉक डाउन के पहले सप्ताह में ही अमेरिकी परिवारों में तनाव बढ़ने लगा है। बच्चे चिड़चिड़ा हो रहे हैं बच्चे मां बाप का कहना नहीं मान रहे हैं। वह घर से भाग जाना चाहते हैं। वहीं बड़े सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें रोक रहे हैं। जिसके कारण बच्चों में गुस्सा और चिड़चिड़ाहट बढ़ रही है। जिन परिवारों में पति और पत्नी के बीच में तनाव था लॉक डाउन के कारण अब उनमें आपसी समझ बेहतर भी हुई है। महिलाओं के ऊपर घर का काम बढ़ गया है। जिसके कारण उनमें थकावट और डिप्रेशन बढ़ने की समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं।
पति पत्नी और बच्चों के एक साथ घर में रहने के कारण मां के ऊपर घर की सफाई खाना बनाने बर्तन धोने और अन्य काम बढ़ गए हैं| इस काम में पति और बच्चे मदद नहीं करते हैं कई घरों में अभिभावक भी साथ में रहते हैं घर में रहने वाले सभी सदस्यों की आदतें अलग अलग होने के कारण 24 घंटे एक साथ रहने के फल स्वरुप इनमें छोटी-छोटी बातों पर झगड़े भी हो रहे हैं अमेरिका के लिए अपनी तरह की यह एक अलग समस्या उत्पन्न हो गई है जिसका असर सीधे परिवारों पर पड़ रहा है
 

Related Posts