YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सरकार ने 35 प्राइवेट लैब को भी दी कोरोना परीक्षण की मंजूरी

सरकार ने 35 प्राइवेट लैब को भी दी कोरोना परीक्षण की मंजूरी


भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने केलिए किए जाने वाले उपायों के तहत इसकी जांच की प्रयोगशालाओं की संख्या भी बढ़ाई है। सरकार ने भारत में निजी प्रयोगशालाओं को कोरोना जांच की अनुमति दी है। भारत में जिन निजी प्रयोगशालाओं को कोरोना वायरस की जांच की अनुमति दी गई हैं, उनमें दिल्‍ली में 6, गुजरात में 4, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 2, महाराष्‍ट्र में 9, ओडिशा में एक, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 5 और पश्चिम बंगाल की एक लैब शामिल है। कोरोना वायरस मानवता के लिए बहुत बड़े खतरे के रूप में सामने आया है। इस वायरस से लड़ने की दिशा में भारत ने एक और कदम बढ़ाते हुए प्राइवेट लैब को भी जांच की अनुमति दे दी है। अब कोरोना वायरस के संदिग्‍ध प्राइवेट लैब में भी अपनी जांच करा सकेंगे। 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने देशभर की 35 निजी प्रयोगशालाओं को कोविड 19 परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है। दरअसल, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या 700 के पार पहुंच गई है। ऐसे में प्राइवेट लैब्‍स को जांच की अनुमति देकर मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की दिशा में एक समझदारी वाला कदम उठाया है। उल्लेखनीय है कि अभी देश में कोरोना की जांच के लिए सरकार की ओर से 109 प्रयोगशालाएं बनाई गई हैं। हालांकि, आबादी के हिसाब से यह संख्या बहुत कम है। इसी कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं को से भी हाथ मिलाया है। भारत में जिन प्राइवेट लैब को कोरोना वायरस की जांच की अनुमति दी गई हैं, उनमें दिल्‍ली में 6, गुजरात में 4, हरियाणा में 3, कर्नाटक में 2, महाराष्‍ट्र में 9, ओडिशा में एक, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 5 और पश्चिम बंगाल की एक लैब शामिल है।

Related Posts