YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन में रोगमुक्त घोषित 14 फीसदी लोगों को फिर हुआ कोरोना, चिंता में पड़े विशेषज्ञ  

चीन में रोगमुक्त घोषित 14 फीसदी लोगों को फिर हुआ कोरोना, चिंता में पड़े विशेषज्ञ  

चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनिया को हिलाकर कर दिया है। कोरोना से संक्रिमत कई मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया था, लेकिन उन्हें फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इनमें से कुछ को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए कई सप्ताह हो चुके थे। इसका मतलब यह है कि कोरोना वायरस को मिटाना पहले से और मुश्किल हो गया है। चीन कोरोना वायरस से पूरी ताकत से लड़ रहा है। हम सब ने चीन में कुछ ही दिनों में एक अस्पताल खड़ा होते देखा। दूसरे देश भी इससे लड़ने में पूरी ताकत लगा रहे हैं। लेकिन चीन के डॉक्टरों ने 14 प्रतिशित लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का दावा किया है। एक रिचर्स सेंटर ने खुलासा किया है कि तीन से 14 फीसदी लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से देखा गया।
विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि चीन से बाहर रहने वाले लोग चाइना वापस लौट रहे हैं, उनकी बढ़ती संख्या के कारण फिर से कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो सकती है। कोरोना महामारी के कारण दो महीने लॉकडाउन में रहने हुबेई के लाखों निवासी लॉकडाउन खत्म होने के बाद यहां से पलायन कर सकते हैं। चीन के डॉक्टरों ने खुलासा कि है कि हाल ही में 14 फीसदी लोगों में फिर से कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। 
कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में 21,300 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 4,67,844 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में अब तक इससे संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। चीन में 81,285 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है और करीब 3,287 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है।
 

Related Posts