YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

गेस वॉच की ब्रांड एम्बेसडर बनीं जेनिफर

गेस वॉच की ब्रांड एम्बेसडर बनीं जेनिफर

मशहूर अभिनेत्री और गायिका जेनिफर लोपेज गेस वॉचेस के लिए एक वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं। दरअसल गेस वॉचेस के मुख्य रचनात्मक अधिकारी पॉल मारसियानो द्वारा निर्देशित इस अभियान से जेनिफर दूसरी बार जुड़ी हैं, जिसे सांता मोनिका में फोटोग्राफर तातियाना गेरुसोवा ने फिल्माया है। इसके तमाम बेहतरीन कलरफूल कलेक्शन में जेनिफर और भी ज्यादा खूबसूरत व गलैमरस लग रही हैं। तस्वीरों में जेनिफर ब्रांड के मशहूर मॉडल लेडी फ्रॉन्टियर के हालिया संस्करण को पहन रखा है। इसमें मिरर डायल लगे हुए हैं। घड़ी के 40 मिमी केस को गोल्ड, सिल्वर, व्हाइट, ब्लैक जैसे तमाम स्टोन्स से सजाया गया है। गेस वॉच के इस मॉडल का लुक बेहद ही शानदार है, जिसे कैजुअल वियर के साथ-साथ पार्टी में पहना जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं किसी ब्रांड के साथ जुड़ती हूं, तो मैं हमेशा एक किरदार या भूमिका के बारे में सोचती हूं, जिसे मैं निभा सकूं। इस पूरे अभियान में मुझे मजा आया। यह सोफिया लॉरेन, अस्सी के दशक की मैडोना, साठ के दशक के किसी इतालवी फिल्म स्टार का एक मिश्रण है।
 

Related Posts