YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से 450 की मौत

अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से 450 की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 बीमारी के कारण 450 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वैश्विक महामारी फैलने के बाद से यहां अब तक 2,010 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह मामले मात्र तीन दिन में बढ़कर दोगुने हो गए हैं। मृतकों में एक नवजात भी शामिल है। इलिनोइस राज्य के अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक महामारी के कारण एक साल से भी कम उम्र के बच्चे की कोविड-19 से मौत का यह दुर्लभ मामला है।
कई देशों से आगे अमेरिका
आंकड़ों के मुताबिक इटली में हुई 10,023 मौतें, स्पेन में 5,812, चीन के 3,299 और फ्रांस के 2,317 की तुलना में यह कुछ कम है। लेकिन गुरुवार के बाद से संक्रमण के मामलों के लिहाज से अमेरिका सबसे ऊपर है। शनिवार को अमेरिका में 1,21,000 मामले दर्ज किए। इसमें महज एक दिन में सामने आए 21,309 मामले भी शामिल हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अमेरिका में इस प्रकोप से सर्वाधिक प्रभावित न्यूयॉर्क है जहां 50,000 से ज्यादा मामले या देश में संक्रमण के तकरीबन आधे मामले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह पूरे राज्य में आवाजाही प्रतिबंधित करने के बारे में विचार कर रहे हैं। हालांकि देर रात उन्होंने अपना विचार बदल लिया और कहा कि लॉकडाउन की जरूरत नहीं है।
 

Related Posts