
जानलेवा कोरोना के संक्रमण की जांच से जुड़ी एक किट को अमेरिका में मंजूरी मिल गई है। ये किट संक्रमण की जांच महज 5 मिनट में ही नतीजे दे देगी। अमेरिकी दवा कंपनी एबोट ने इस किट को बनाया है। अमेरिकी दवा रेग्युलेटर ने भी इस मंजूरी दे दी है। कंपनी का कहना है कि अगले हफ्ते से इस किट को बनाना शुरु कर देगी।एबोट का कहना है कि कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए अभी तक इस्तेमाल किए नूमने सही मिले हैं। इसके तीव्र, पोर्टेबल, पॉइंट-ऑफ-केयर मॉलिक्यूलर जांच के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन मिल चुका है।
कंपनी एबोट का दावा है कि आईडी नाउ कोविड-19 टैक्स के द्वारा पॉजिटिव केस की जानकारी सिर्फ 5 मिनट में पता लग जाएगी। वहीं, निगेटिव होने की जानकारी 13 मिनट में आएगी। कंपनी का कहना है कि आईडी नाउ कोविड-19 टेस्टिंग के एक हफ्ते बाद हमने एबोट एम2000 रियलटाइम एसएआरएस-सीओवी-2 ईयूए की टेस्टिंग शुरू की है, जो दुनिया भर में अस्पताल और लैब्स में हो रही है। एम2000 रियलटाइम सिस्टम पर चलता है। अगर सब सही रहा है,तब रियल टाइम टेस्टिंग भी जल्द शुरू होगी। खबरों के अनुसार एबोट की नई जांच किट बड़ा गेम चेंजर होगी, क्योंकि मौजूदा समय में अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित देशों में भी प्रयोगशाला परीक्षण के लिए 24-48 घंटे खुली हैं। ये टेस्ट बहुत महंगा और समय लेने वाला है। पहले सैंपल इकट्ठे किए जाते है। फिर उन सैंपल को आरटी-पीसीआर जांच के माध्यम से प्रयोगशाला में सैंपल का टैस्ट किया जाता है।