
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कहीं पर फुटबाल के ग्राउंड में अस्थायी तौर पर अस्पताल बनाए गए तो कहीं पर बड़े-बड़े होटलों को भी अस्पतालों में बदल दिया गया है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से अस्पतालों में जगह की कमी हो गई है। ऐसा किसी एक देश में नहीं है बल्कि ऐसा करने वाले कई देश हैं। भारत में भी ऐसा ही कुछ किया गया है। ब्राजील के टॉप फुटबाल क्लब ने अपने स्टेडियम को स्वास्थ्य विभाग को इसलिए सौंप दिया है ताकी वहां पर कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अस्थायी अस्पताल बनाया जा सके। आपको यहां पर बता दें कि ब्राजील में भी कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। यहां पर अब तक इसके 3477 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 93 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य देशों की तुलना में यहां पर इस वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा काफी अधिक है। आने वाले दिनों में इसके मरीजों की संख्या में जबरदस्त उछाल की आशंका के मद्देनजर यहां पर उस खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए ही फुटबाल ग्रांउड को अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है।
ब्राजील के कुछ दूसरे शहरों में भी अस्पतालों में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है। फ्लेमिंगो क्लब ने भी अपने रियो द जेनेरियो स्थित मराकाना स्टेडियम को स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। वहीं ब्राजील में फिलहाल सभी फुटबाल मैच रद कर दिए हैं। क्लब के अध्यक्ष रोडोल्फो लेंडिम ने कहा है कि ये काफी बुरा समय है। इसमें खेल से ज्यादा हमें दूसरे लोगों पर ध्यान देने की जरूरत है।ब्राजील के सबसे बड़े शहर साओ पाउलो में स्थित म्यूनिसिपल स्टेडियम में 200 बिस्तर वाला एक फील्ड अस्पताल तैयार किया जा रहा है। अमेरिका की नेवी ने अपने दो जहाज कोरोना वायरस के मरीजों की मदद करने के लिए दे दिए हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के मामले में अमेरिका ने चीन को काफी पीछे छोड़ दिया है। यहां पर इनकी संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है।
जापान में चारसितारा होटल को एक अस्थायी अस्पताल में बदल दिया गया है। इसके 365 कमरों में अब इसमें पयर्टकों की जगह कोरोना वायरस के मरीज रखे जाएंगे। आपको बता दें कि जापान में इसके अब तक 1500 मरीज सामने आ चुके हैं। एहतियात के तौर पर यहां पर कई तरह की पाबंदी लगाई गई हैं। अस्पतालों पर ज्यादा बोझ न डालते हुए यहां के होटल को भी अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। ये होटल अब मरीज को आइसोलन में रखने का काम करेंगे। इसके अलावा पूरे यूरोप में करीब एक दर्जन दूसरे होटल भी अब अस्पताल बन चुके हैं। यूरोप की सबसे बड़ी होस्पीटीलिटि कंपनी एक्कोर ने फ्रांस में बने अपने 40 होटल नर्सिंग स्टाफ के लिए खोलने का फैसला लिया है।दुनिया के सबसे बड़े क्रुज ऑपरेटर कार्निवल क्रूज लाइंस ने भी अपने कुछ जहाजों को अस्पताल में बदलने का फैसला लिया है। कंपनी ने इसके लिए अपने ऐसे जहाज देने का फैसला किया है जिनका फिलहाल इस्तेमाल नहीं हो रहा है।