
कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए, न्यूयॉर्क के महापौर मेयर बिल डी ब्लासियो ने नागरिकों को चेतावनी दी है। कि सोशल डिस्टेंस का नियम तोड़ने वाले लोगों पर 35,000 का जुर्माना लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है। न्यूयॉर्क में जगह-जगह बड़ी संख्या में लोग भीड़ जमा कर रहे हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए अब भारी जुर्माना लगाने पर महापौर विचार कर रहे हैं।
कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए इस साल न्यूयॉर्क में किराया बढ़ाने पर रोक लगाने का प्रस्ताव है। न्यूयॉर्क में 23 लाख लोग ऐसे मकानों में रहते हैं। जिनका किराया नगरीय प्रशासन तय करता है। न्यूयॉर्क के सरकारी स्कूलों में जिन बच्चों के माता-पिता आवश्यक सेवाएं दे रहे हैं। उनके बच्चों को स्कूल में ही रखा गया है। इन्हें तीन बार गर्म खाना देने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इन्हें कोरोनावायरस से बचाव के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं।