
कोरोनावायरस के संकट से चीन की कई कंपनियां आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही हैं। कंपनियों के दिवालिया होने की स्थितियां बन गई हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार चीन के 2 बड़े बैंक के अधिकारियों के अनुसार पिछले महीने क्रेडिट कार्ड से कर्ज़ डिफॉल्ट करने वाले मामले बड़े पैमाने पर बढ़ गए हैं। चीन के बैंकों ने आंतरिक जानकारी साझा नहीं की है इसी तरह कई कंपनियां भी आर्थिक रूप से बड़े संकट में आ गई हैं।
बीजिंग मैं ऑनलाइन कर्ज प्रदान करने वाली क्यूडियन इंक ने जानकारी देते हुए कहा कि कर्ज अदायगी करने की दर मात्र 20 फ़ीसदी रह गई है। चीन में सबसे ज्यादा उपभोक्ता ऋण देने वाले चाइना मर्चेंट कंपनी में मार्च माह की किस्त नहीं भरने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। उल्लेखनीय है, चीन में लगभग 80 लाख लोगों की नौकरी चली गई है वहीं कोरोनावायरस की बीमारी के कारण चीन के नागरिकों और उनकी कंपनियों की आर्थिक हालत काफी खराब हो चली है।