YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 चीन में युद्धाभ्यास- जापान ने की मिसाइलें तैनात

 चीन में युद्धाभ्यास- जापान ने की मिसाइलें तैनात

एक तरफ कोरोनावायरस के संक्रमण से सारी दुनिया में मृत्यु का भय फैला हुआ है। वहीं एशियाई देश चीन और जापान के बीच तल्खी देखने को मिल रही है। चीन ने रात में युद्ध अभ्यास शुरू किया।वहीं जापान ने भी चीन से सटे द्वीप मियाकोजिमा पर मिसाइलें तथा 340 सैनिक तैयार किए हैं। चीन ने उत्तर पूर्वी इलाके में टैंकों से रात भर युद्ध के पूर्व का अभ्यास किया है।
चीन के फाइटर जेट विमान ताइवान पहुंचे। वहां पर भी टेंकों के साथ शहरी इलाके में अभ्यास किया गया है। जापान और ताइवान में भय व्याप्त है कि चीन कोरोनावायरस का फायदा उठाकर उनके ऊपर हमला कर सकता है।
चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में बताया गया है, कि चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की 78 वीं ग्रुप आर्मी ने युद्धक टैंकों के साथ रात में युद्धाभ्यास किया है। वही उत्तर कोरिया ने भी 1 दिन पूर्व मिसाइल का परीक्षण करने से इस क्षेत्र में तनाव देखा जा रहा है।
 

Related Posts