YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

(लंदन) प्रिंस विलियम और केट ने मानसिक स्वास्थ्य अभियान का समर्थन किया

(लंदन) प्रिंस विलियम और केट ने मानसिक स्वास्थ्य अभियान का समर्थन किया

 ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन ने कोरोना वायरस की महामारी को लेकर तनाव और अवसाद के बीच मानसिक स्वास्थ्य अभियान का समर्थन किया। कैम्ब्रिज के ड्यूक और डचीज ने लोक स्वास्थ्य इंग्लैंड की ओर से जारी मानसिक स्वास्थ्य दिशा निर्देश के साथ एक बयान जारी किया, जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घरों में बंद लोगों को फोन और सोशल मीडिया के जरिये परिवार और दोस्तों से बातचीत करने और सोने-उठने के समय को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। शाही बयान में कहा गया है ‎कि पिछले कुछ हफ्ते सभी के लिए चिंतित और अस्थिर करने वाले थे। हमें एक दूसरे की मदद करने के लिए समय और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने की खातिर रास्ता निकालना होगा। एकजुट होकर और रोजाना आसान उपाय कर हम आने वाले दिनों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 37 वर्षीय विलियम पिता चार्ल्स के बाद ब्रिटिश गद्दी के दूसरे दावेदार हैं और उनकी 38 वर्षीय पत्नी केट लंबे समय से मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रही हैं। वह 2016 में हेड्स टूगेदर कैम्पेन का हिस्सा थीं जिसमें ऐसे मुद्दों पर बात करने को लेकर पूर्वाग्रह को दूर करने की कोशिश की गई थी।
 

Related Posts