
कोरोना वायरस के संक्रमण से दुनियाभर में संसदीय कार्यवाही प्रभावित हुई है। सार्क और जी20 के राष्ट्राध्यक्षों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अब मालदीव ने भी यह तरीका अपनाया। मालदीव में संसद की कार्यवाही वर्चुअल अंदाज में हो रही है यानी सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लिया। संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी थी। उन्होंने लिखा कि भले ही हम अपने-अपने घरों तक सिमटे हुए हैं, हमारा लोकतंत्र हाउस अरेस्ट नहीं हुआ है। पीपील्स मजलिस की कार्यवाही ऑनलाइन जारी है। पिछले दिनों इसके लिए एक रिहर्सल भी कराया गया। उन्होंने 28 मार्च को बयान जारी कर कहा था कि सदन की कार्यवाही स्थानीय टीवी चैनल पर लाइव भी दिखाई जाएगी। इसके साथ ही इसका प्रसारण मजलिस के यूट्यूब चैनल पर भी होगा। सदन की कार्यवाही के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया। सदन की पहली ऑनलाइन कार्यवाही सोमवार को हुई और फिर मंगलवार को भी जारी रही। कार्यवाही का अजेंडा रविवार को प्रकाशित किया गया था।