YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना: लगातार हो रही मौत से परेशान डब्ल्यूएचओ 

कोरोना: लगातार हो रही मौत से परेशान डब्ल्यूएचओ 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कोरोना वायरस से हो रही लगातार मौत से बेहद परेशान है। खासकर पिछले एक हफ्ते के दौरान दुनिया भर में मौतों की संख्या दोगुनी हो गई है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टैड्रोस ऐडरेनॉम ग़ैबरेयेसस ने लोगों से अपील की है कि वो साथ आ कर इस बीमारी से लड़े। बता दें कि दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस से 47 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि कोरोना ने अब 9 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। टैड्रोस ने कहा ‎कि कोरोना वायरस के आने का चौथा महीना शुरू हो चुका है। मैं दुनिया भर में इससे हो रही मौतों की संख्या से बेहद परेशान हूं। पिछले एक हफ्ते में मौत की संख्या दो गुनी हो गई है। अगले हफ्ते मौत का आंकड़ा 50 हज़ार को पार कर जाएगा, जबकि इसकी चपेट में 10 लाख से ज्यादा लोग आ जाएंगे। अकेले यूरोप में कोरोना वायरस से 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हर तीसरा और चौथा मौत का आंकड़ा इटली और स्पेन से आ रहा है। अमेरिका में 2 लाख से ज्यादा लोगो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और ये संख्या हर घंटे बढ़ती जा रही है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से रिकार्ड 849 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,189 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 9,222 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिससे पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 94,417 हो गई है।
 

Related Posts