
कोरोना वायरस महामारी के बीच दुनिया की ज्यादातर एयरलाइंस के विमान खड़े हैं। ऐसे में कतर एयरवेज कार्गो ने कहा कि उसने दोहा से दिल्ली के बीच बुधवार से 19 साप्ताहिक उड़ानें शुरू की हैं। एयरलाइन ने कहा कि इन उड़ानों में वह यात्री विमानों का इस्तेमाल कर रही है। इनके जरिये दवा और ताजा उत्पादों की ढुलाई की जाएगी। एयरलाइन ने कहा कि ये उड़ानें उसकी मौजूदा माल ढुलाई उड़ानों के अतिरिक्त होंगी। बयान में कहा गया है कि कतर में भारतीय औषधि उत्पादों और अन्य ताजा उत्पादों की भारी मांग है। इन उड़ानों के जरिये ये उत्पाद मंगाए जा रहे हैं।