
हाल ही में अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अस्क मी सेशन आयोजित किया था, जिसमें उनके प्रशंसकों ने सवालों की बारिश कर दी थी। इस दौरान उनसे एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या वे कटरीना के साथ किसी फिल्म में काम करना चाहेंगे। इस पर अर्जुन ने जवाब दिया कि यह स्क्रिप्ट पर निर्भर होगा और साथ ही कटरीना को भी हां कहना होगा। इसके साथ ही अर्जुन ने कटरीना के खेल स्वभाव की भी तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, "वह सबसे अच्छी और सबसे बेहतर हैं, खास कर जब बात खेल की हो और जब मैं उन्हें इंस्टाग्राम पर परेशान करता हूं तब।" बता दें कि अर्जुन और कटरीना के बीच अच्छी तालमेल है। अर्जुन को अक्सर सोशल मीडिया पर कटरीना की टांग खींचते देखा गया है।