YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ब्रिटेन और अमेरिका में चूहे कर सकते हैं हमले -लॉकडाउन में इकट्ठा किया जा रहा खादयान्न

ब्रिटेन और अमेरिका में चूहे कर सकते हैं हमले -लॉकडाउन में इकट्ठा किया जा रहा खादयान्न

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि लाखों विशालकाय चूहे ब्रिटेन और अमेरिका में सड़कों और घरों पर हमला कर सकते हैं और इकठ्ठे किए गए खाद्य पदार्थों को अपना निशाना बना सकते हैं। यहां बता दे ‎कि कोरोना महामारी ने दुनियाभर में विकराल रूप ले लिया है जिसे देखते हुए विश्व के तमाम देशों ने लॉकडाउन कर दिया है। लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों में खाने-पीने के सामान को इकठ्ठा करके रख रहे हैं। विशेषज्ञ होप ने लोगों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द घर में जमा किए गए खाद्य पदार्थों में से उन्हें तत्काल बाहर कर दें जो खराब हो चुके हैं और सही पैकेटों को अच्छी तरह से सील बंद कर दें। इसके साथ ही घर में वहां पर जहां ज्यादा खाने-पीने का सामान रखा है, दीवारों में दरारें या छिद्रों और टूटे पानी के पाइपों का निरीक्षण करें और उन्हें भर दें ताकि चूहों को घर में घुसने की जगह न मिले। खराब हुए खाद्य पदार्थों को बाहर करते समय भी सावधानी जरूरी है क्योंकि सड़क हमारे घरों की तुलना में कम सुरक्षित हैं और यहां से संक्रमण तेजी से फैल सकता है।किसी भी लीक करने वाले पाइप और नल के बाहर की मरम्मत करें, क्योंकि पानी चूहों सहित कई अलग-अलग प्रकार के कीटों को आकर्षित कर सकते हैं जैसे कि मच्छर। इसके साथ ही डाइनिंग टेबल और फर्श नियमित रूप से साफ करते रहें। हालांकि अभी कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों में कैद हैं और मरम्मत करने वाले को नहीं बुला सकते तो होप उन्हें ब्रेक-बैक जाल का उपयोग करने की सलाह देते हैं। ऐसे समय में इन विशालकाय चूहों के आक्रमण से बचने के लिए सभी को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। राष्ट्रीय कीट तकनीशियनों एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अलमारियों में भरे गए पदार्थ जोखिमकारक हैं और इसे रोकने के लिए अच्छी तरह से रख-रखाव और हाउसकीपिंग की जरूरत है। एनपीटीए के तकनीकी प्रबंधक जॉन होप ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि यदि आप सामानों का स्टॉक कर रहे हैं, तो इन विशालकाय चूहों को आकर्षित करने के लिए अधिक भोजन मुहैया करा रहे है।सबसे अधिक डर उन विशालकाय चूहों का है जो एक फुट से भी अधिक लंबे होते हैं और घरों में घुसकर इन खाद्य पदार्थों को निशाना बना सकते हैं और अपनी मल-मूत्र के माध्यम से कई गंभीर बीमारियां फैला सकते हैं। मालूम हो कि लोग इस कदर खाद्य पदार्थों के ढेर लगा रहे हैं कि घर में अलमीरा और किचन के भरने के बाद खुले में कमरों में इन्हें रख रहे हैं। इनमें से कई सामान ऐसे हैं जो समय के साथ सड़ने तक लगे हैं और ये चूहों को आकर्षित कर रहे हैं और उन्हें दावत दे रहे हैं। 
 

Related Posts