YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

(पेरिस)दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य थोक बाजार बना मुर्दाघर

(पेरिस)दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य थोक बाजार बना मुर्दाघर

कोरोना वायरस के दुनिया पर बरस रहे कहर का गवाह पैरिस का एक बाजार बनने जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े खाद्य थोक बाजार के हिस्से को मुर्दाघर में तब्दील किया जाएगा। खास बात यह है मजबूरी ऐसी है कि बाजार में मछली, मीट और सब्जियां बिकती रहेंगी। पैरिस के दक्षिण में स्थित रजीस इंटरनेशनल में 1,000 ताबूतों के लिए रेफ्रिजरेटेड हॉल तैयार किया जा रहा है। पेरिस के पुलिस चीफ दिडियर ललमॉन्ट ने बताया कि फ्रांस में पैरिस पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है और आने वाले हफ्तों में हालात खराब रहने की ही आशंका है। उन्होंने साफ किया है कि यह अस्थायी मुर्दागर मुख्य मार्केट से अलग बनाया गया है। यहां लाए गए ताबूतों को मार्केट से कब्रिस्तान या फ्रांस के बाहर ले जाया जाएगा। इस बाजार में 15,000 लोग काम करते हैं और 575 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। यहां खाने का सामान बिकता रहेगा।
 

Related Posts