YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिकी प्रशासन ने कहा, केवल मास्क पहनकर कोरोना से बचा नहीं जा सकता

अमेरिकी प्रशासन ने कहा, केवल मास्क पहनकर कोरोना से बचा नहीं जा सकता

व्हाइट हाउस ने सामाजिक दूरी और अन्य एहतियाती उपायों का सख्ती से पालन करने पर जोर देकर कहा कि केवल मास्क पहनकर कोरोना से बचा नहीं जा सकता। अमेरिका में मास्क पहनने की जरूरत पर जारी बहस के बीच व्हाइट हाउस का बयान आया है। व्हाइट हाउस कार्यबल सदस्य डेबोरा ब्रिक्स ने कहा,ध्यान रखें की मास्क हर उस चीज का विकल्प नहीं हो सकता,जो हम करने को कह रहे हैं। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने भी लोगों से अनुरोध किया था कि जिन्हें जरूरत है वे स्कार्फ से अपने मुंह और नाक ढकें क्योंकि स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क की सख्त जरूरत है। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने गुरुवार को कहा था कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने के बारे में नए दिशा निर्देश कुछ दिन में जारी करेगा। 
 

Related Posts