YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

उर्मिला एक्टिंग और आइटम नंबर के बाद क्या सियासत करेंगी

उर्मिला एक्टिंग और आइटम नंबर के बाद क्या सियासत करेंगी

इस समय देश के तमाम लोगों पर चुनावी बुखार चढ़ा हुआ है। इसलिए जिसे देखो वही चुनाव में उतरने की बातें कर रहा है। यह अलग बात है कि इससे बॉलीवुड और छोटा पर्दा भी अछूता नहीं रह गया है। दरअसल अनेक सेलेब्स राजनीति के मैदान में अब अपनी किस्मत आजमाने के लिए आ गए हैं। ऐसे में खबर आ रही है कि अपने अभिनय के जरिए बड़े पर्दे पर धूम मचाने वाली अदाकारा उर्मिला मातोंडकर काफी समय से फिल्मों से गायब जैसी रही हैं। ऐसे में सूत्र बता रहे हैं कि उर्म‍िला भी अन्य स्टार्स की ही तरह राजनीति में आ रही हैं। उर्मिला के संबंध में बताया जा रहा है कि वो कांग्रेस ज्वॉइन कर रही हैं। यहां आपको बतला दें कि उर्मिला मातोंडकर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। गौरतलब है कि 1980 में मराठी फिल्म 'जाकोल' आई थी जिसमें उर्मिला ने पहली बार काम किया, जबकिबॉलीवुड में उन्होंने 1981 में 'कलयुग' से एंट्री की थी। बाल कलाकार के तौर पर उर्मिला ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म ''मासूम'' में शानदार काम किया था, जिसे आज भी याद किया जाता है। उर्मिला मातोंडकर ने अनेक सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके लिए रंगीला, जंगल, खूबसूरत, जुदाई, सत्या, भूत, तेजाब, पिंजर, प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्में सफलता की कुंजी साबित हुई हैं। यही नहीं बल्कि उर्मिला ने मराठी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्में भी की हैं। इसके बाद उर्मिलाने 1986 में छोटे पर्दे के लिए भी काम किया। अनेक टीवी शोज में वो होस्ट और जज बनकर वाह-वाही लूट चुकी हैं। झलक दिखला जा सीजन-2 की वो जज भी रहीं। उर्मिला की शादी कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मिर से हुई और इसी के साथ उर्मिला मातोंडकर ने फिल्मों से दूरी बना ली। वैसे यह अलग बात है कि 2018 में इरफान खान की आई फिल्म ब्लैकमेल में उर्मिला आइटम नंबर ''बेवफा ब्यूटी'' करती नजर आईं थीं। अब कहा जा रहा है कि उर्मिला ने अपने लिए राजनीति का सफर चुना है, जिसमें वो चलने को तैयार हैं। आगे क्या होता है यह देखने वाली बात हो गई है।  
 

Related Posts