YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 पाकिस्तान के सच्चे मित्र चीन ने दिया धोखा, अंडरवेयर से बने मास्क पाकिस्तान भेजे 

 पाकिस्तान के सच्चे मित्र चीन ने दिया धोखा, अंडरवेयर से बने मास्क पाकिस्तान भेजे 

 कोरोना से जंग लड़ रहे पाकिस्तान को उसके सच्चे मित्र चीन ने ही 'धोखा' दे दिया है। दरअसल, चीन ने मेडिकल सप्लाई भेजने का वादा किया था। जब चीन से आए सामानों को देखा तब पता चला कि एन-95 मास्क की जगह अंडरवेयर से बने मास्क पाकिस्तान को पकड़ा दिए गए हैं। यूरोप के कई देशों ने भी पहले शिकायत की थी कि चीन से आए मास्क और किट खराब गुणवत्ता के हैं। स्पेन और नीदरलैंड्स ने मेडिकल सप्लाई वापस करने का भी फैसला कर लिया। चीन ने पिछले दिनों पाकिस्तान से वादा किया था कि वह एन-95 मास्क भेजेगा। पाक पीएम इमरान खान आए दिन कोरोना से लड़ने की तैयारियों को लेकर अपने भाषणों में चीन का गुणगान करते दिखाते हैं, लेकिन उन्हें पता ही नहीं था कि गुणगान से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला। पाक मीडिया के मुताबिक, जब चीन से मेडिकल सप्लाई पाकिस्तान पहुंची तब मेडिकल स्टाफ खोल कर देखा तब हैरान रह गया क्योंकि ये अंडरवेयर से बने मास्क थे। हैरानी की बात यह है कि सिंध की प्रांतीय सरकार ने बिना जांच किए ही अस्पतालों में ये मास्क भी भेज दिए।
 

Related Posts