
हर चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा बड़े पैमाने पर पैसा, शराब तथा घरेलू सामान बांटने की खबरें सामने आती है. हालांकि चुनाव आयोग के सख्ती के चलते यह काम चोरी छुपे होता है लेकिन कई जगहों पर इस काम का पर्दाफाश भी हो जाता है. इस बार भी लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से बड़े पैमाने पर पैसा, शराब का उपयोग हो रहा है. चुनाव आयोग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुतबिक आचार संहिता लागू होने के बाद से देश के अलग-अलग हिस्सों में छापा मारकर ५४० करोड़ रुपए का माल जप्त किया गया है, जिसमें नकद रकम, शराब, सोना, चांदी आदि का समावेश है. महाराष्ट्र में अब तक १९ करोड़ ११ लाख रुपए का माल जप्त किया गया है. जिसमें ५ करोड़ ९० लाख रुपए नकद, ९.७१ करोड़ रुपए की शराब, ३.११ करोड़ रुपए के मादक पदार्थों का समावेश है. सबसे अधिक तमिलनाडु में ३६ करोड़ ६० लाख रुपए नकद, ६८ करोड़ रुपए का सोना-चांदी व २.३६ करोड़ रुपए का मादक पदार्थ जप्त किया गया है.इस प्रकार कुल १०७ करोड़ २४ लाख रुपए का माल जप्त किया गया है. जबकि उत्तर प्रदेश में ८ करोड़ २६ लाख रुपए नकद, २२ करोड़ ५५ लाख रुपए का शराब, सोना-चांदी सहित कुल ५९ करोड़ ४ लाख रुपए का सामान जप्त किया है. इसी प्रकार आंध्र प्रदेश में १०३ करोड़ ४० लाख रुपए का माल जप्त किया गया है. इसके अलावा अन्य राज्यों में भी शराब, नकद, सोना-चांदी आदि सामग्री जप्त की गई है. बहरहाल सोचने वाली बात ये है कि अभी ये हाल है तो चुनाव जब नजदीक आएंगे तब क्या हाल होगा.