YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 (वॉशिंगटन)लाचार ट्रंप ने मोदी से मांगी मदद

 (वॉशिंगटन)लाचार ट्रंप ने मोदी से मांगी मदद

कोरोना वायरस की महामारी झेल रहे अमेरिका की नजरें अब मदद की आस में भारत पर टिकी हैं। इसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की बीच शनिवार शाम फोन पर बात हुई। इस बातचीत में कोरोना से सामूहिक रूप से लडऩे पर चर्चा हुई। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की खेप भेजने का आग्रह किया। हाइड्रोक्लोक्वीन टैबलेट का इस्तेमाल कोरोना के मरीजों के इलाज में होता है। इसके अलावा टं्रप ने कोरोना से बचाव के कारगर तरीकों पर भी चर्चा की और भारत में किए जाने वाले उपायों की जानकारी मांगी। 
भारत ऑर्डर भेजे तो हम आभारी: ट्रंप
ट्रंप ने आगे कहा, भारत भारी मात्रा में इस दवा का प्रोडक्शन करता है। उन्हें अपने लोगों के लिए भी इसकी जरूरत पड़ेगी। वहां की जनसंख्या 1 अरब से ज्यादा है। मैंने उनसे कहा है कि अगर वो हमारे ऑर्डर को भेज दें तो मैं आभारी रहूंगा। उधर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच भी बातचीत की खबर है। दोनों के बीच बातचीत में कोरोना वायरस लडऩे पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी ने दी थी बातचीत की जानकारी
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को खुद ही अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई बाचतीत की जानकारी दी थी। पीएम ने ट्रंप से हुई चर्चा की जानकारी देते हए ट्वीट किया था, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलिफोन पर विस्तार से चर्चा हुई। हमारी चर्चा अच्छी रही और हम कोरोना वायरस के खिलाफ भारत-अमेरिका साझीदारी की पूर्ण ताकत का इस्तेमाल करने पर सहमत हुए।
कोरोना के भयंकर चपेट में है अमेरिका
बता दें कि अमेरिका गंभीर रूप से कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। अब तक उसके 3,01,902 नागरिक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 8,175 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही अमेरिका में कोरोना के कम से कम 23,949 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 1,023 लोगों की मौत की खबर है।
 

Related Posts