YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पाकिस्‍तान में 16 हजार नकली सैनेटाइजर जब्‍त ‎किए - ट्रक चालक को भी ‎किया गिरफ्तार  

पाकिस्‍तान में 16 हजार नकली सैनेटाइजर जब्‍त ‎किए - ट्रक चालक को भी ‎किया गिरफ्तार  

पाकिस्तान में 16 हजार नकली सैनेटाइजर जब्‍त किए जाने का मामला सामने आया है। असिस्‍टेंट कमिश्‍नर सिटी तबरेज मुर्री ने रावी टोल प्लाजा पर की गई बड़ी कार्रवाई में नकली सैनेटाइजर ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा। वहीं ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुता‎बिक पाकिस्‍तान में जबसे कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है, तब से जालसाजों के हौसलेबुलंद हो गए हैं। यही वजह है कि जिला प्रशासन इसको लेकर काफी चौकन्‍ना है। इससे पहले पाकिस्‍तान में नकली मास्‍क का मामला सामने आ चुका है। अब नकली सैनेटाइजर पकड़ा गया है। जालसाजों के खिलाफ की गई कार्रवाई में नकली सैनिटाइजर से भरा एक ट्रक जब्त किया गया है। ट्रक में मौजूद 16 हजार नकली सैनिटाइज़र जब्त किए गए जबकि ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
वहीं असिस्‍टेंट कमिश्‍नर तबरेज मुर्री का कहना है कि हमें ट्रक के बारे में गोपनीय जानकारी मिली थी कि लाहौर के विभिन्न क्षेत्रों में नकली सैनेटाइजर की आपूर्ति की जा रही है। डिप्‍टी कमिश्‍नर दानिश अफजल के निर्देशों के अनुसार शहर में नकली हैंड सैनेटाइजर और आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि लाहौर समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमाम एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद देश में अब तक जहां 2,800 लोग इस संक्रमण का ‎शिकार हैं, वहीं 44 लोग इस संक्रमण का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे गंभीर हालात में मास्‍क और हैंड सैनेटाइजर की कालाबाजारी भी बढ़ती जा रही है और इनकी ब्‍लैक मार्केटिंग और तस्‍करी का सिलसिला जारी है।
 

Related Posts