YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ब्रिटेन के पीएम जॉनसन अस्पताल में भर्ती

ब्रिटेन के पीएम जॉनसन अस्पताल में भर्ती

 ब्रिटेन में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना के संक्रमण के लक्षणों के चलते प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी प्रधानमंत्री जॉनसन के कार्यालय की ओर से दी गई है। बता दें कि बीते माह प्रधानमंत्री जॉनसन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में उन्होंने खुद को पृथक कर लिया था। इससे पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री जॉनसन की गर्भवती मंगेतर कैरी सायमंड्स भी कोरोना के लक्षणों के चलते आइसोलेशन में हैं। उन्होंने रविवार को ही ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया था कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। बहरहाल, बता दें कि ब्रिटेन में शाही परिवार तक कोरोना वायरस पहुंच गया है। प्रधानमंत्री जॉनसन से पहले ब्रिटेन के प्रिंस चाल्र्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उन्हें क्वारंटीन किया गया था।
 

Related Posts