YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

हाई बीपी और मधुमेह रोगी रहें सतर्क

हाई बीपी और मधुमेह रोगी रहें सतर्क

 लॉकडाउन के 12 दिन पूरे हो चुके हैं। 15 अप्रैल से देश के कई हिस्सों में इसे हटाए जाने की चर्चाएं भी चल रही हैं, लेकिन इसके बाद भी करीब आधी आबादी को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना है। देश में 69 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो गैर संक्रमित रोग (एनसीडी) की चपेट में हैं। वहीं इनमें 60 या उससे अधिक वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस का सबसे घातक असर बुजुर्गों और बच्चों के अलावा डायबिटीज, हार्ट, हाइपरटेंशन, किडनी के मरीजों पर पड़ रहा है। इतना ही नहीं देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों में 16.69 फीसदी 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इसीलिए देश में 10 करोड़ बुजुर्ग, 7.7 करोड़ डायबिटिक, 11.35 करोड़ किडनी और 40 करोड़ हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को सबसे ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2019 के अनुसार देश की कुल आबादी में 8.5 फीसदी 0 से 4 वर्ष और 8.9 फीसदी 5 से 9 वर्ष तक की आयु के बच्चे हैं। संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टलने तक इनका भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
 

Related Posts