YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 (वाशिंगटन)अमेरिका में 9/11 जैसा होगा हाल

 (वाशिंगटन)अमेरिका में 9/11 जैसा होगा हाल

कोरोना वायरस के दुनियाभर में बढ़ते प्रकोप के बीच अमेरिका से एक चेतावनी वाली खबर आई है। अमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने चेताया है कि आने वाला सप्ताह बहुत दुखी करने वाला होगा। उन्होंने कोरोना संकट की तुलना अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकी हमले से भी की है। दरअसल अमेरिका के सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने रविवार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते आने वाले हफ्ता अधिकांश अमेरिकियों के लिए सबसे अधिक दुखी करने वाला होगा। बता दें कि अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख को पार जा चुकी है। जबकि इसकी वजह से मरने वालों की संख्या 8,400 से अधिक हो गई है। इनमें भी 3,500 से अधिक मौतें अकेले न्यूयॉर्क राज्य में हुई हैं।
कोरोना को पर्ल हार्बर और 9/11 जैसा बताया
एडम्स ने कहा कि यह हमारा पर्ल हार्बर होगा, यह 9/11 जैसा होगा बस फर्क इतना होगा कि यह स्थानीय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में होगा और मैं चाहता हूं कि अमेरिका इसे समझे। अधिकतर लोगों में वायरस से हल्के या मध्यम श्रेणी के लक्षण सामने आते हैं जैसे बुखार और खांसी जो दो-तीन हफ्ते में ठीक हो जाती है। कुछ के लिए खासतौर पर बुजुर्ग और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे लोगों में वायरस से निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है और यहां तक मौत होने की आशंका है।
 

Related Posts