YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 (वाशिंगटन)अमेरिका में 24 घंटे में 1200 मौतें

 (वाशिंगटन)अमेरिका में 24 घंटे में 1200 मौतें

दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका इस वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। यहां स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। अमेरिका में अब तक नौ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमण के मामले तीन लाख से ज्यादा हो गए हैं। वहीं, न्यूयॉर्क में 24 घंटे में 630 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी जगहों की मौत का आंकड़ा जोड़ा जाए तो यह संख्या 1200 हो जाती है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगले दो हफ्तों में कोरोना से मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है। 
जर्मनी में भी एक लाख संक्रमित
अमेरिका, इटली और स्पेन के बाद अब जर्मनी में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है।
इटली में दो हफ्ते में सबसे कम मौत
इटली में पिछले दो हफ्ते की सबसे कम मौतें दर्ज की गई हैं। नागरिक सुरक्षा सेवा ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से 525 लोगों की मौत हुई है जो 19 मार्च को हुई 427 लोगों की मौतों के बाद सबसे कम है।
फ्रांस में 8000 से अधिक मौतें 
फ्रांस में 357 नई मौतें हुई हैं, हालांकि यह पिछले दो दिनों के मुकाबले कम है। फिर भी यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 8078 हो गई है।
सिंगापुर में 10 भारतीय संक्रमित ठीक 
सिंगापुर में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 72 (भारतीय) नए मामलों में 10 के ठीक होने की खबर है। देश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,189 हो गई है।
 

Related Posts