
इटली में रविवार को दो हफ्ते में पहली बार ऐसा हुआ जब कोरोना वायरस से संक्रमितों की रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा कम रहा। वहीं लगातार दूसरे दिन गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या में कमी आई है। नागरिक सुरक्षा सेवा ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से 525 लोगों की मौत हुई है जो 19 मार्च को हुई 427 लोगों की मौतों के बाद सबसे कम है। इटली में अब तक 128,948 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 15,887 की मौत हो चुकी है। उधर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली के रोब्बयो शहर के मेयर इस संक्रमण से निजात पाने के लिए शहर के सारे लोगों के खून के नमूनों की जांच करवाने की कोशिश में लगे हैं। मेयर रोबर्टो फ्रांसीसी का मानना है कि जब तक स्वस्थ्य लोगों को संक्रमित लोगों से अलग नहीं किया जाएगा तब तक हालात में कोई सुधार नहीं होगा। मेयर के इस कदम से लोग भी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि सभी का तत्काल एंटीबॉडी परीक्षण किया जाए। मेयर ने शहर के जिम में कहा कि जो लोग इसका खर्चा नहीं उठा सकते उनका खर्चा मैं उठाउंगा।