
पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,123 हो गए। सिंध को पीछे छोड़ते हुए इस वक्त कोरोना का केंद्र पंजाब प्रांत बन चुका है जहां रविवार तक तबलीगी जमात के 300 से अधिक सदस्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई। यहां 24 घंटे में सबसे ज्यादा 184 नए मामले भी सामने आए। देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से अब तक 45 लोगों की मौत हुई है और 170 संक्रमित लोग ठीक हुए हैं। पंजाब में वायरस के 1380, सिंध में 881, खैबर-पख्तूनख्वा में 372, बलूचिस्तान में 192, गिलगित-बाल्टिस्तान में 206, इस्लामाबाद में 78 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 14 मामले सामने आए हैं।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार तक तबलीगी जमात के 300 से अधिक सदस्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, अधिकारी पिछले महीने इस्लामी समूह के कार्यक्रम में शामिल हजारों लोगों का पता लगाकर उन्हें आइसोलेट करने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों ने पूरे रायविंड शहर को पृथक कर दिया है जो जमात के पाकिस्तानी धड़े का मुख्यालय है। यहां शहरों के अंदर या बाहर लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध है। अधिकारियों ने बताया कि वायरस पर लगाम कसने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने कई उपाय किए हैं लेकिन इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिल रही है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समन्वय समिति की कोविड-19 को लेकर रोज बैठक होती है। पाकिस्तान की सरकार ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले इस महीने के अंतिम हफ्ते तक 50 हजार तक पहुंच सकते हैं।