YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना से निपटने सिगापुर सरकार ने दिया  5.1 अरब डॉलर का तीसरा पैकेज

कोरोना से निपटने सिगापुर सरकार ने दिया  5.1 अरब डॉलर का तीसरा पैकेज

 कोरोना के संकट से निपटने के लिए सिंगापुर द्वारा किए जा रहे प्रयासों को पूरी दुनिया के लिए एक मॉडल के रूप में पेश किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण दर सिंगापुर में दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में बहुत धीमी है इसके बावजूद सिंगापुर ने एक और 5.1 अरब डॉलर (3.6 बिलियन) राहत पैकेज की घोषणा की। कोरोना प्रकोप के बाद सिंगापुर का यह तीसरा प्रोत्साहन पैकेज है। पिछले दो पैकेजों के साथ, दक्षिण पूर्व एशियाई देश ने 59.9 बिलियन सिंगापुर डॉलर (41.7 बिलियन) को अलग रखा है, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 12 प्रतिशत हिस्सा है। यह राहत राशि आने वाले महीनों में कोरोना के कारण प्रभावित व्यवसायों और घरेलू जरूरतों के अलावा सामाजिक कार्यों मदद करने के लिए इस्तेमाल होगी। इस प्रकार की त्वरित और असरदार प्रतिक्रिया में जिस चीज़ ने सबसे पहले सिंगापुर की मदद की,वह थी 2002-03 के सार्स प्रकोप के दौरान हुए अनुभव और इसके बाद इन हालत से निपटने की पूर्व तैयारी। फरवरी 2020 में सिंगापुर ने स्पष्ट कर दिया था कि इस वायरस से उत्पन्न होने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक परिणाम काफ़ी भयावह होने की संभावना है क्योंकि सिंगापुर देख चुका था कि कि चीन में क्या हुआ है? इस वायरस ने 150 करोड़ की आबादी वाले देश को इसके घुटनों पर ला खड़ा किया था।
 

Related Posts