YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मास्क पर हफ्ते भर और बैंक नोट पर कई दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस

मास्क पर हफ्ते भर और बैंक नोट पर कई दिनों तक जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस

कोविड-19 बीमारी के लिए जिम्मेदार कोरोना चेहरे पर लगाने वाले मास्क पर हफ्ते भर तक और नोट, स्टील एवं प्लास्टिक की सतह पर कई दिनों तक जिंदा रह सकता है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है यह वायरस घर में इस्तेमाल होने वाले कीटाणुनाशकों, ब्लीच या साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोने से मर जाएगा। शोधकर्ता ने बताया कि अध्ययन में पाया गया कि कोरोना स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक की सतहों पर चार दिन तक चिपका रह सकता है और चेहरे पर लगाए जाने वाले मास्क की बाहरी सतह पर हफ्तों तक जिंदा रह सकता है। यह अध्ययन सार्स-सीओवी-2 की स्थिरता को लेकर लगातार हो रहे अनुसंधानों में और जानकारी जोड़ता है तथा बताता है कि इसको फैलने से कैसे रोका जा सकता है।
अनुसंधानकर्ता लियो पून लितमैन और मलिक पेरीज ने कहा, सार्स-सीओवी-2 अनुकूल वातावरण में बेहद स्थिर रह सकता है लेकिन यह रोगाणु मुक्त करने के मानक तरीकों के प्रति अतिसंवेदनशील भी है। अनुसंधानकर्ताओं ने जांचने की कोशिश की कि यह वायरस सामान्य ताप पर विभिन्न सतहों पर कितनी देर संक्रामक रह सकता है। उन्होंने पाया कि प्रिंटिंग और टिशू पेपर पर यह तीन घंटे जबकि लकड़ी या कपड़े पर यह पूरा एक दिन रह सकता है। कांच और बैंकनोट पर यह वायरस चार दिन तक जबकि स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक पर चार से सात दिन के बीच संक्रामक रहा। 
 

Related Posts