YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

दक्षिण कोरिया में कोरोना से ठीक हुए 51 लोग फिर पॉजिट‍िव, शरीर के अंदर छुपा रह रहा कोरोना 

दक्षिण कोरिया में कोरोना से ठीक हुए 51 लोग फिर पॉजिट‍िव, शरीर के अंदर छुपा रह रहा कोरोना 

कोरोना से जंग में काफी तारीफ पा रहे दक्षिण कोरिया से एक बुरी खबर है। द.कोरिया में कोरोना से संक्रमित 51 लोगों को फिर से इस महामारी से संक्रमित पाया गया है। इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इंसान के ठीक होने के बाद भी कोरोना शरीर के अंदर छिपा रहता है, जो कभी भी उभर सकता है। खबर के मुताबिक दक्षिण कोरिया के बीमारी रोकथाम केंद्र ने कहा कि दाइगो और उत्‍तरी ग्‍येओंगसांग प्रांत से सटे इलाकों के 51 लोग फिर से महामारी से संक्रमित मिले हैं।यह वहीं इलाका है जो द. कोरिया में कोरोना का गढ़ माना जाता है। केंद्र के निदेशक जिओंग उन क्‍योंग ने कहा कि इसकी पूरी संभावना है कि कोरोना फिर से शरीर में सक्रिय हो गया।
क्‍योंग ने कहा कि इन लोगों के दोबारा संक्रमित होने की संभावना नहीं है क्‍योंकि क्‍वारंटाइन से जाने के कुछ समय बाद ही इन्‍हें कोरोना से संक्रमित पाया गया है। दक्षिण कोरिया के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को दाइगो भेजा गया है ताकि पूरे मामले की जांच की जा सके। इस बीच संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ क‍िम तेई क्‍यूंग ने कहा कि जिन लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है, उनके अंदर यह वायरस छिपा रहा होगा। अब फिर से सक्रिय हो गया है। आमतौर पर कोरोना से संक्रमित लोग 24 घंटे के अंतराल के बाद दो टेस्‍ट निगेटिव आने पर कोरोना मुक्‍त मान लिए जाते हैं। उधर, दक्षिण कोरिया में कोरोना का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। यहां सोमवार को केवल 50 नए मामले सामने आए। इससे कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या 10,284 पहुंच गई है। अब तक 186 लोग इस महामारी से मारे गए हैं। 
 

Related Posts