YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना वायरस पोत मामला: अमेरिकी नौसेना के प्रमुख ने दिया इस्तीफा

कोरोना वायरस पोत मामला: अमेरिकी नौसेना के प्रमुख ने दिया इस्तीफा

 विमान वाहक पोत ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ पर कोरोना की स्थिति से निपटने और फिर उसके कप्तान को हटाने के बाद उठे सवालों के बीच अमेरिका के कार्यवाहक नौसेना प्रमुख थॉमस मोडली ने इस्तीफा दे दिया। अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने जानकारी दी। विमान वाहक पोत ‘यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट’ पिछले 11 दिन से गुआम में खड़ा है ताकि इसके चालक दल के सदस्यों की कोरोना की जांच की जा सके। इसके 100 से अधिक सदस्य अभी तक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।
मोडली ने करीब पांच दिन पहले ‘रूजवेल्ट के कप्तान ब्रेट क्रोजियर को उनके पद से हटा दिया था। क्रोजियर द्वारा लिखा गया एक पत्र मीडिया में लीक हो गया था,पत्र में उन्होंने पोत पर कोविड-19 के प्रकोप की जानकारी देकर पेंटागन से इस खाली करने की अनुमति मांगी थी। साथ ही उन्होंने पेंटागन पर इस पर गौर न करने का आरोप लगाया था।क्रोजियर को बिना जांच के जल्दबाजी में उनके पद से हटा दिया गया था।इसके बाद वाशिंगटन से सोमवार को गुआम पहुंचे मोडली को उनके फैसले को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।
इसके कुछ घंटे बाद वाशिंगटन लौटते ही मोडली ने माफी मांगी लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने क्रोजियर पर की गई कार्रवाई पर सवाल उठाकर मामले में प्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप करने की बात कही। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा कि मोडली ने नौसेना और नाविकों को ऊपर रखते हुए खुद इस्तीफा दिया है ताकि रूजवेल्ट और नौसेना एक प्रतिष्ठान के तौर पर आगे बढ़ सकें। एस्पर ने कहा सेना के सेवानिवृत्त एडमिरल एवं मौजूदा अपर सचिव जिम मैकफर्सन कार्यवाहक नौसेना प्रमुख के तौर पर मोडली की जगह लेने वाले है। गौरतलब है कि चार महीने में नौसेना प्रमुख के पद से इस्तीफा देने वाले मोडली दूसरे व्यक्ति हैं।
 

Related Posts