
ग्रैमी विजेता अमेरिकी गायक जॉन प्राइन कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग को हार गए हैं। वे 73 साल के थे। बताया जाता है कि कोरोना के चलते उनके दोनों फेफड़ों में गंभीर संक्रमण हो गया था।अमेरिकी गायक जॉन प्राइन काफी अरसे से बीमार चल रहे थे। मार्च के आखिरी हफ्ते में वह कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे पिछले 13 दिनों से आईसीयू में थे। जॉन प्राइन का इलाज वंदेरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में चल रहा था। जॉन की फैमिली ने इस खबर को कन्फर्म किया है, जिसके बाद अमेरिकी मीडिया कंपनियों ने इसकी जानकारी साझा की थी। प्राइन की पत्नी फियोना ने भी 20 मार्च को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में खुलासा किया था कि जांच के दौरान उनमें कोरोना पोजिटिव पाया गया था। 10 अक्टूबर 1946 में शिकागों में पैदा हुए जॉन ने 14 साल की उम्र में गिटार बजाना सीख लिया था। इसके बाद उन्होंने स्कूल में लोक संगीत की शिक्षा ली। ग्रैजुएट होने के बाद उन्होंने संगीत के साथ ही मेल करियर के रूप में भी 5 साल काम किया था। इसी दौरान वह गाने भी लिखने लगे थे। साल 1991 में जॉन प्राइन को बेस्ट कंटेम्पररी फोक एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था। इसी कैटिगरी में साल 2005 में उन्हें दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड मिला था। साल 2019 में उन्हें द रिकॉर्डिंग अकेडमी का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिला था। आपको बता दें कि जॉन प्राइन पिछले काफी अरसे से बीमार चल रहे थे। वह फेफड़े के कैंसर से पीडि़त थे। पूर्व में डॉक्टरों ने उनकी गर्दन और फेफड़ों की सर्जरी की थी।