
कोरोना महामारी के संकट के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा भारत के लिए धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल करना विवाद का कारण बन गया है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई की सप्लाई की मांग को भारत ने पूरा कर दिया। लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने ट्रंप से पूछा है कि जैसे भारत ने आपको दवाई दी,तब क्या अमेरिका भारत को कोरोना की वैक्सीन देगा?
बुधवार को शशि थरूर की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को टैग करते हुए ट्वीट किया गया। उन्होंने पूछा कि राष्ट्रपति ट्रंप, भारत ने बिना किसी हिचक के अमेरिका को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन देने की मंजूरी दे दी है। लेकिन अगर अमेरिका में कोरोना से लड़ने वाली वैक्सीन बनती है,तब क्या भारत को प्रमुखता से इस देने का कदम उठाएंगे? कांग्रेस नेता ने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा अमेरिकी राजदूत को भी टैग किया। शशि थरूर ने राहुल गांधी के उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया, जिसमें राहुल ने कहा था कि दोस्ती में प्रतिशोध की भावना क्यों है?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते दिन में कहा था कि अगर भारत हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की सप्लाई नहीं करता है,तब अमेरिका जवाबी कार्रवाई कर सकता है। इसी के बाद भारत में विवाद शुरू हुआ, हालांकि 24 घंटों के बाद ट्रंप ने कहा कि संकट के समय में भारत के द्वारा की जा रही मदद के लिए वह शुक्रिया करते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं।