YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

इंडिगो के विमान का इंजन हवा में बंद, बालबाल बचे यात्री -20 हजार फुट ऊपर था विमान, बाल-बाल बचे

इंडिगो के विमान का इंजन हवा में बंद, बालबाल बचे यात्री -20 हजार फुट ऊपर था विमान, बाल-बाल बचे

इंडिगो का नियो इंजन वाला विमान एक बार फिर हवा में बंद हो गया। विमान उस समय 20 हजार फुट की ऊंचाई पर था। ताजा मामला 31 जनवरी का है जब दिल्ली के लिए उड़ान भर चुका इंडिगो का विमान 6ई 447 का एक इंजन 20 हजार फुट पर बंद हो गया। पायलट और को पायलट ने किसी तरह विमान को सकुशल वापस लखनऊ उतारा।15 दिन में यह दूसरी ऐसी घटना है जिसमें बीच हवा में एक इंजन बंद हो जाने के बाद विमान में जबरदस्त कंपन हुआ। बीती 21 जनवरी को लखनऊ से जयपुर की उड़ान का एक इंजन बंद हो गया था जिसे किसी तरह वापस उतारा गया है। इंडिगो का विमान फिलहाल लखनऊ में खड़ा कर दिया गया है। बीते साल डीजीसीए ने सख्ती दिखाते हुए इंडिगो और गो एयर के 65 नियो इंजन वाले विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। एविएशन विशेषज्ञों के अनुसार दुनिया भर में इस इंजन वाले विमानों से भरोसा उठ रहा है। सूत्रों के अनुसार विमानन कंपनी ने उस दिन दूसरे विमान की व्यवस्था कर दो घंटे की देरी से यात्रियों को दिल्ली भेज दिया। बार-बार एक खास किस्म के इंजन वाले विमानों में आ रही खराबी के बाद इस पर सवाल उठने लगे हैं। 

Related Posts