
वुहान से भले ही लॉकडाउन खत्म हो गया हो, मगर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चेतावनी दी कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है ये देश में फिर से फैल सकता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में कोरोना की सेकंड वेव फिर से शुरू हो सकती है। जिनपिंग ने ग्लोबल इकोनोमी और चीन की अर्थव्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर की है। एक रिसर्च में सामने आया है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कोरोना संक्रमण मिड फरवरी में फैलना शुरू हुआ था और ये यूरोप से आए लोगों के जरिए फैला था। इससे पहले तक माना जा रहा था कि अमेरिका में एशिया से आए लोगों के चलते कोरोना संक्रमण फैला है। माउंट सिनाई के आइकान स्कूल ऑफ़ मेडिसिन के वैज्ञानिक हार्म वैन बेकल ने दावा किया है कि अमेरिका में कोरोना यूरोपीय टूरिस्ट्स से फैला है, यहां एशियाई लोगों से इसके फैलने का कोई सबूत नहीं है।