
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने कहा है कि वह कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान भूखे लोगों तक खाना पहुंचाना चाहते हैं। अपने गुस्सैल छवि के कारण विवादों में रहने वाले किर्गियोस ने कहा कि वह खाना लेकर लोगों के घरों तक स्वयं जाएंगे। कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों की वजह से आजकल सभी उद्योग धंधे बंद है जिससे ऑस्ट्रेलिया में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गये हैं। विश्व में 40वें नंबर के खिलाड़ी किर्गियोस ने कहा, ‘कृपया भूखा न सोएं। मुझे निजी संदेश करने में डर या संकोच महसूस न करें। मेरे पास जो कुछ भी है मुझे उसे साझा करने में बहुत खुशी होगी।' उन्होंने कहा, ‘‘चाहे वह केवल नूडल्स का पैकेट हो, ब्रेड हो या दूध, मैं इसे आपके घर तक पहुंचाऊंगा।' किर्गियोस की इस पोस्ट को अब तक 90,000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं। किर्गियोस पहले भी राहत कार्यों में आगे बढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। उन्होंने आग से पीड़ितों के लिये लाखों डालर की धनराशि एकत्र की थी।