YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 दुबई में शराब और बीयर की होम डिलीवरी

 दुबई में शराब और बीयर की होम डिलीवरी

लॉक डाउन के कारण दुबई की सड़कों एवं गलियों में वीरानगी छाई हुई है दुबई के पबों में सन्नाटा पसरा हुआ है लॉक डाउन के कारण दुबई के राजस्व में काफी कमी आई है ऐसी स्थिति को देखते हुए दुबई के दो प्रमुख शराब विक्रेताओं ने आपस में समझौता करते हुए बीयर और शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है
यूरोमोनिटर इंटरनेशनल के बाजार अध्ययन के दौरान यह बात सामने आई है। लग्जरी होटल और बार लॉकडाउन के कारण बुरी तरीके से प्रभावित हैं शराब की खपत पर भी इसका विपरीत असर पड़ा था।
सरकारी कंपनी अमीरात एयरलाइन द्वारा नियंत्रित मैरिटाइम एंड मर्सटाइल इंटरनेशनल तथा अफ्रीकन एंड ईस्टर्न कंपनी ने साझेदारी कर एक वेबसाइट बनाई है जिसमें वह शराब और बीयर को घर-घर पहुंचाने के लिए आर्डर ले रहे हैं। शराब तथा बियर की पेशकश भी कर रहे हैं।
 

Related Posts