
लॉक डाउन के कारण दुबई की सड़कों एवं गलियों में वीरानगी छाई हुई है दुबई के पबों में सन्नाटा पसरा हुआ है लॉक डाउन के कारण दुबई के राजस्व में काफी कमी आई है ऐसी स्थिति को देखते हुए दुबई के दो प्रमुख शराब विक्रेताओं ने आपस में समझौता करते हुए बीयर और शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है
यूरोमोनिटर इंटरनेशनल के बाजार अध्ययन के दौरान यह बात सामने आई है। लग्जरी होटल और बार लॉकडाउन के कारण बुरी तरीके से प्रभावित हैं शराब की खपत पर भी इसका विपरीत असर पड़ा था।
सरकारी कंपनी अमीरात एयरलाइन द्वारा नियंत्रित मैरिटाइम एंड मर्सटाइल इंटरनेशनल तथा अफ्रीकन एंड ईस्टर्न कंपनी ने साझेदारी कर एक वेबसाइट बनाई है जिसमें वह शराब और बीयर को घर-घर पहुंचाने के लिए आर्डर ले रहे हैं। शराब तथा बियर की पेशकश भी कर रहे हैं।