
5 देशों को छोड़कर कोरोना पूरी दुनिया में फैल चुका है, लेकिन इन देशों में शामिल उत्तर कोरिया व तुर्कमेनिस्तान के दावों पर सवाल उठ रहे हैं। तीन अन्य देश तजाकिस्तान, यमन और लेसोथो हैं। महामारी से प्रभावित बड़े देश चीन और दक्षिण कोरिया के पड़ोसी उत्तर कोरिया ने चीन से बड़े पैमाने पर टेस्टिंग किट मंगाई हैं और हजारों को क्वारंटाइन भी किया गया है और ऐसे में कोई मामला न मिलने पर विशेषज्ञ सवाल खड़े कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ खुद इन दावों को लेकर असमंजस में है। उसका कहना है कि संगठन के पास देश में कोरोना के प्रसार की सीधी कोई जानकारी नहीं है। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन के प्रो. मार्टिन मैकी के मुताबिक, तुर्कमेनिस्तान का भी दावा संदेह के घेरे में हैं, क्योंकि ब्रिटेन समेत कई देशों ने कहा है कि उसका स्वास्थ्य आंकड़ा विश्वसनीय नहीं है। वहीं, यमन में किसी विदेशी के न जाने से शायद संक्रमण नहीं फैला। जबकि लेसोथो बेहद छोटा देश है।