YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

आशावादी देशों की सूची में चौथे स्थान पर भारत, अधिकांश लोगों की राय जून तक सामान्य हो जाएगी स्थिति - सर्वे में वियतनाम पहले, ब्राजील दूसरे और मैक्सिको तीसरे स्थान पर रहा

आशावादी देशों की सूची में चौथे स्थान पर भारत, अधिकांश लोगों की राय जून तक सामान्य हो जाएगी स्थिति - सर्वे में वियतनाम पहले, ब्राजील दूसरे और मैक्सिको तीसरे स्थान पर रहा

भारत ऐसे आशावादी देशों की सूची में चौथे स्थान पर है, जहां की अधिकांश शहरी आबादी मानती है कि कोरोना वायरस से महामारी का संकट दूर हो जाएगा और जून माह तक स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। अनुसंधान एवं परामर्श सेवा फर्म इप्सॉस की ताजा आनलाइन सर्वे रपट के अनुसार भारत में 83 प्रतिशत आबादी को आशा है कि यह महामारी जून तक पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
कोविड-19 को लेकर इस तरह की आशा और उम्मीद रखने वालों में वियतनाम (92%), ब्राजील (85%) और मैक्सिको (84 प्रतिशत) का स्थान भारत से ऊपर है। इप्सॉस का यह सर्वे 2-4 अप्रैल को किया गया। इसमें विभिन्न देशों के 28,000 वयस्क लोगों से आनलाइन सम्पर्क किया गया।
इस सर्वेक्षण में कनाडा और अमेरिका में शहरों की 18-74 वर्ष की आबादी की राय ली गई। आस्ट्रेलिया, ब्राजील, मैक्सिको, रूस, फ्रांस, चीन, जर्मनी, इटली, भारत, जापान, वियतनाम और ब्रिटेन में 16-74 वर्ष के बीच के लोगों में यह सर्वे कराया गया। सर्वे रपट में कहा गया है कि मार्च मध्य में अधिकतर लोगों को लगता था कि कोविड-19 थोड़े समय की मुश्किल है और जून तक सब ठीक हो जाएगा। लेकिन मध्य मार्च के बाद के सर्वे में ज्यादातर देशों के नागरिकों को यह संकट लम्बा खिंचता नजर आया है।जापान, ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया के ज्यादातर लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता की यह महामारी जून तक खत्म हो जाएगी।
 

Related Posts