YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

रोजाना दस हजार मास्क बनाएगी भारतीय-अमेरिकी कारोबारी की कंपनी

रोजाना दस हजार मास्क बनाएगी भारतीय-अमेरिकी कारोबारी की कंपनी

 कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी के मद्दनेजर एक भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी ने रोजाना 10,000 मास्क और हर हफ्ते में 15,000 फेस शील्ड तैयार करने की घोषणा की है। इंडियाना राज्य के भारतीय-अमेरिकी गुरिंदर सिंह ने हाल ही में एक कंपनी बनाई है। सिंह की कंपनी ऐसे लोगों के लिए हर हफ्ते 1000 गाउन भी तैयार कर रही है, जिन्हें संक्रमण के इस दौर से निपटने के लिए बाहर जाना जरूरी होता है। साथ ही कंपनी के जरिए 300 परिवारों को रोजगार भी मिला है। सिंह ने एक बयान में कहा, घरों में रहने वाले लोग ही इन उत्पादों को तैयार करते हैं और फिर पूरी साफ-सफाई के साथ इन्हें पैक और वितरित किया जाता है। 46 वर्षीय सिंह के अभियान के चलते ही अमेरिकी अधिकारियों को सिखों की पगड़ी से जुड़े अपने नियमों में बदलाव करने को मजबूर होना पड़ा था। सिंह के प्रयासों के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।
 

Related Posts