
दूतावास में रहते दो बच्चों के पिता बने असांजे, वकील से संबंधों का अब खुला राज असांजे को पिछले साल अप्रैल में जेल में डाल दिया गया था। अब एक साल पूरे हो रहे हैं। उधर, कोरोना वायरस के कारण ब्रिटेन समेत पूरी दुनिया चिंतित है। ऐसे में उनकी मंगेतर अपना वो राज दुनिया को बताते हुए असांजे को रिहा करने की अपील कर रही हैं। विकिलीक्स पर काम करने से पहले जूलियन असांजे एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और हैकर थे। उन्होंने कई ऐसे दस्तावेज दुनिया के सामने रख दिए जिसके बाद अमेरिका ने उन्हें चेतावनी दी। इसके बाद गिरफ्तारी के डर से उन्हें छिपकर जीवन बिताना पड़ा। बचने के लिए वह लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास में रहे। यहीं पर असांजे 2015 में अपने वकील के करीब आ गए। अब दुनिया को पता चल रहा है कि जूलियन असांजे लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास में रहते हुए दो बच्चों के पिता बन गए हैं। रविवार को एक रिपोर्ट में असांजे के उनके वकील के साथ संबंधों का खुलासा हुआ। उन पर अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक करने का आरोप है। स्वीडन में भी उन पर रेप का एक मामला चल रहा था। हालांकि उन्होंने सेक्स के आरोपों से इनकार किया था। अब पता चला है कि 48 साल के असांजे 37 साल की अपनी वकील को दिल दे बैठे।