
लंदन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. उन्हें रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वह एक हफ्ते से कोरोना वायरस के लिए अस्पताल में ऐडमिट थे। यहां तक कि उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करने की जरूरत आ पड़ी थी। इससे पहले वह डाउनिंग स्ट्रीट में सेल्फ-आइसोलेशन से काम भी कर रहे थे।
तीन दिन तक आईसीयू में रहने के बाद वह गुरुवार को वापस जनरल वॉर्ड में आ गए थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह घर से अपना काम जारी रखेंगे। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि मेडिकल टीम की सलाह पर पीएम फौरन काम पर नहीं लौटेंगे। आईसीयू वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट होने के बाद उन्होंने चिकित्सा स्टाफ को धन्याद करते हुए पहला बयान किया था, 'उन्हें शुक्रिया कहना काफी नहीं है मैं उनका ऋणी हूं।'