
दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण पिछले 2 महीने में मौतों का 100 गुना इजाफा हुआ है। दरअसल, इस वायरस से 1 लाख 260 लोग अपनी जान गवां चुके है। बता दें कि 9 जनवरी को पहली मौत चीन के वुहान में हुई थी। इसके ठीक एक महीने बाद यानी 9 फरवरी को दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा एक हजार पर था। मगर, अब दो महीने और बीत चुके हैं और दुनिया में 2 माह में सौ प्रतिशत मौतें दर्ज की गईं। ये रिपोर्ट न्यूयॉर्क द्वारा जारी की गई है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, न्यूयॉर्क में 1 लाख 62 हजार 807 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। न्यूयॉर्क ने इस मामले में दुनिया के उन देशों को भी पीछे छोड़ दिया है, जो कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी में न्यूयॉर्क से कम मामले सामने आए हैं। बता दें कि अमेरिका में कोरोना से अब तक 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लाख 91 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। दूसरी तरफ, इटली में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा तुर्की के 31 शहरों में शुक्रवार आधी रात से 48 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 हजार के पार पहुंच गया। ब्राजील में मृतकों की संख्या 1 हजार हो गई। वहीं स्पेन में 24 घंटे में 605 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ब्राजील में कोरोनोवायरस से होने वाली मौतों की संख्या एक सप्ताह में लगभग तीन गुना हो गई है। तीन अप्रैल को मौतों का आंकड़ा 359 था। 10 अप्रैल को यह 1,056 हो गया। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, देश में फिलहाल संक्रमण के 19,789 केस हैं। राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो संक्रमण रोकने के उपायों को जारी रखने की बात लगातार खारिज कर रहे हैं। कोरोनावायरस अब अमेजन के घने जंगलों में मौजूद जनजातियों तक भी पहुंच गया है।