
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 550,000 से अधिक हो चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,54,000 से अधिक हो गई है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण की वजह से 21,900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 6,898 मौतें न्यूयॉर्क शहर में हुई हैं। अमेरिका में मृत्यु का आंकड़ा पहले ही स्पेन और इटली से आगे निकल चुका है। दो यूरोपीय देश वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं। सोमवार को सुबह 5:00 बजे तक, अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण 5,54,226 में फैल चुका है, जबकि मरने वालों की संख्या 21,994 हो गई है।