YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

दुनिया में 18 लाख से ज्यादा लोगों में फैला कोरोना, 1,14,185 लोगों की हो चुकी है मौत

दुनिया में 18 लाख से ज्यादा लोगों में फैला कोरोना, 1,14,185 लोगों की हो चुकी है मौत

 दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कुल 18,46,963 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 1,14,185 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है और अब वह मौत के मामले में इटली से भी आगे निकल चुका है। सुपर पावर अमेरिका में कोरोना की तबाही से बच नहीं पाया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में करीब 1,514 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। अमेरिका में 5,56,044 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और अबतक 22,020 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में ही हुई हैं और यहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इटली में 431 लोगों की मौत हुई है और इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 19,899 तक पहुंच गया है। इटली में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,363 हो गई है। यूरोपीय देश स्पेन में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ा है। स्पेन में कुल मौत का आंकड़ा 17,209 तक पहुंच गया है। कोरोना से स्पेन में पिछले 24 घंटे में 603 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,804 नए केस सामने आए हैं और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,66,831 तक पहुंच गई है।
 

Related Posts