
इस्लामाबाद । पाकिस्तान की इमरान खान सरकार कोरोना वायरस पर लापरवाही के कारण घर में ही घिर गई है। उपयुक्त पॉलिसी न हो पाने के कारण इमरान सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने डांट लगाई और अब सिंध प्रांत के सीएम ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई है, जो प्रांत में कोरोना के बढ़ते मामले से चिंतित हैं। घरेलू मोर्चे पर विफल इमरान सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारत से लगी नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी कराने में लगी है।
संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा गेंद को प्रांतों के मुख्यमंत्रियों के पाले में डालने की कोशिश पर सिंध के मुख्यमंत्री ने कड़ा प्रहार किया है। वहीं पाक सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि 'इस मामलें में संघीय सरकार किसी एक तरफ जाती दिखाई देती है तो प्रांत की सरकार दूसरी तरफ।'
सिंध प्रांत में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपल्स पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची में पत्रकारों से बात की। उन्होंने पीएम इमरान खान को संबोधित करते कहा, 'कोरोना पर आप यह नहीं कह सकते कि जिसकी जो मर्जी हो, करे। आप प्रधानमंत्री हैं, फैसला करें। हम पालन करेंगे।' मुराद अली शाह ने कहा कि हम अकेले बैठकर फैसला नहीं ले सकते। यह एक राष्ट्रव्यापी मसला है। उन्होंने कहा, 'यह वक्त एकता का है। मैंने और विपक्ष के तमाम लोगों ने प्रधानमंत्री से कहा कि हम वही करना चाहते हैं जो आप फैसला करें। आप फैसला तो करें, यह न कहें कि जिसकी जो मर्जी हो, वह वो कर ले। मैं एक राष्ट्रीय कार्ययोजना लेकर आगे चलना चाहता हूं।'